जयपुर। हेल्पिंग वर्ल्ड फाउंडेशन की ओर से स्वतंत्रता दिवस 2025 धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर माहौल देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम के दौरान पौधों का वितरण किया गया और बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए। फाउंडेशन ने इसे देशभक्ति के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा से जोड़ते हुए विशेष रूप से आयोजित किया।
फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. यूसुफ़ खान ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों और युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को भी आगे बढ़ाते हैं।