राजस्थान पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी कोचिंग फीस में छूट, 30 प्रतिशत छूट देगा आकाश कोचिंग सेंटर

0
115
Jaipur police commissioner
Jaipur police commissioner

जयपुर। पुलिस कर्मियों के बच्चों को नीट, जेईई एवं ओलंपियाड परीक्षाओं की कोचिंग में आकाश कोचिंग संस्थान फीस में 30 फीसदी की छूट देगा। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कर्मियों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन अवसर उपलब्ध करवाने में ये पहल काफी सहायक सिद्ध होगी। इससे न केवल पुलिस कर्मियों के बच्चों को नीट, जेईई, ओलंपियाड परीक्षाओं की तैयारी के लिए मदद मिलेगी बल्कि पुलिसकर्मी भी अपनी परिवारिक जिम्मेदारी अच्छे से वहन कर सकेंगे और इसका सकारात्मक प्रभाव पुलिस कर्मचारियों की कार्यक्षमता पर भी पड़ेगा।

जोसफ ने बताया कि पुलिस कार्मिको की कार्यकुशलता बढ़ाने और उनमें सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए इस तरह के पहल होते रहें। समाज में अपराध मुक्त वातावरण के लिए पुलिस का सकारात्मक ऊर्जा से भरा होना जरूरी है। इस मुहिम में सहयोग के लिए पुलिस कमिश्नर ने आकाश शिक्षण संस्थान का आभार भी व्यक्त किया। आकाश संस्थान के निदेशक ने बताया कि आकाश एक अग्रणी शैक्षिक मंच है जो नीट, जेईई के साथ ओलंपियाड के लिए परीक्षाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग करता है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में हमारी 16 शाखाएं हैं और हम पूरे राजस्थान की शाखाओं के लिए भी यही पेशकश करते हुए प्रसन्न है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here