अजीज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी मंगल पांडे को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

जयपुर।रामगढ़ रोड़ लालावास स्थित अजीज पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की पुण्यतिथि मनाई गई।

0
414
Children paid tribute to Di Mangal Pandey on his death anniversary.
Children paid tribute to Di Mangal Pandey on his death anniversary.

जयपुर।रामगढ़ रोड़ लालावास स्थित अजीज पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर बच्चों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही बच्चों को UCC के बारे में हरदेव जोशी यूनिवर्सिटी की उपाध्यक्ष सारा इस्माइल ने बच्चों को UCC के बारे में जानकारी देते हुए कहा यूनिफॉर्म सिविल कोड भारत में लागू होने जा रहा है। इस कानून के तहत सभी को समानता का अधिकार दिए जाने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा भारत में संविधान में सभी मजहबों को मानने वालों को उनके अधिकार दिए हुए हैं और कोई भी उनके मजहब के अधिकार छीन नहीं सकता ना ही उसमें कोई दखल दे सकता है।

उन्होंने मंगल पांडे के बारे में बताते हुए कहा कि मंगल पांडे देश के उन स्वतंत्रता सेनानियों में थे जिन्होंने हंसते-हंसते अंग्रेजन के सामने फांसी का फंदा अपने गले में डाला और देश के लिए शहीद हुए उनके पुण्यतिथि पर खीराजे अकीकद पेश की। साथ ही स्कूल के बच्चों के साथ एक क्विज का प्रोग्राम भी किया गया। जिनमें साथ टीम में बनाई गई रज़िया सुल्तान, चांद बीबी ,फातिमा शेख, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ,अल्लामा इकबाल,निगत जरीन, मौलाना अबुल कलाम सभी बच्चों ने क्विज में शानदार जवाब दिए । अल्लामा इकबाल अव्वल रही ,दूसरे नंबर पर चांद बीबी और तीसरे नंबर पर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टीम रही। स्कूल के प्रिंसिपल शारीफ ने कहा की पहली बार ऐसा क्विज का प्रोग्राम आयोजित हुआ है । ऐसे क्विज के प्रोग्राम के जरिए से बच्चों को देश के इतिहास के बारे में काफी मालूमात होती है । इसलिए ऐसे प्रोग्राम समय-समय पर होते रहना चाहिए । सभी बच्चों को गिफ्ट के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here