घुमंतू बस्ती में दिया नशामुक्ति का संदेश

0
185
Children took oath to keep themselves drug free
Children took oath to keep themselves drug free

जयपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में गायत्री परिवार प्रताप नगर की ओर से सीतापुरा की घुमंतू बनजारा बस्ती में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

गायत्री परिवार प्रताप नगर की रेणु भट्ट ने बताया कि घुमंतू बंजारा बस्ती के लोगों को नशामुक्ति की तख्तियों पर स्लोगन और गीत से प्रेरणा देकर तंबाकू, गुटखा, बीड़ी, शराब का नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया।। इस अवसर पर गायत्री परिवार के बिजेन्द्र कुमार शर्मा, परमिंदर सिंह, मोती लाल शर्मा सहित घुमंतू जाति उत्थान न्यास द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्र के बच्चों, संस्कार केन्द्र की अध्यापिका शिवानी सहित अनेक महिलाएं भी उपस्थित थी। अनेक लोगों ने गुटखा न खाने का संकल्प भी लिया। बस्ती के ही डगलाराम ने पूरी बस्ती को नशे से दूर रखने का संकल्प लिया।

बच्चों ने ली स्वयं को नशा मुक्त रखने की शपथ

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मनाए जा रहे नशा मुक्ति सप्ताह के अंतर्गत किरण पथ मानसरोवर स्थित गायत्री वेदना निवारण केन्द्र पर व्यसन मुक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक केदार शर्मा ने बताया कि सेमिनार में बड़ी संख्या में गायत्री परिजनों और नागरिकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद आशीष शर्मा थे। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता बृजेश रावत ने दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया।

सेमिनार का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायत्री परिवार राजस्थान के प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल, ट्रस्टी सतीश भाटी, वेदना निवारण केन्द्र के व्यवस्थापक आर डी गुप्ता, गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के सह व्यवस्थापक मणि शंकर पाटीदार, महिला संगठन संयोजक गायत्री कचोलिया ने वैदिक मंत्र के साथ दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य वक्ता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल जोशी ने तंबाकू एवं शराब से के सेवन से मानव जीवन में होने वाले दुष्प्रभाव एवं बीमारियों पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि नशे से आज के युवा पथ भ्रष्ट हो रहे हैं।

कम समय में ही अवसाद में आकर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। इस प्रकार के सेमिनार आयोजन करने से युवाओं को उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा जिससे वे नशे से दूर रहकर अपने जीवन को समुन्नत बना सकते है। डेंटल एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष एवं गायत्री परिवार राजस्थान के ट्रस्टी डॉ. प्रशांत भारद्वाज ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए संकल्प करवाया। सेमिनार में उपस्थित युवाओं के लिए नशा मुक्ति प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर बताने वाले युवाओं को गायत्री परिवार की वरिष्ठ कार्यकर्ता ललिता शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए गए। शांति पाठ के साथ सेमिनार का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here