एमआईएस यूएलबीडी तकनीक से चौमू निवासी का स्पाइन ऑपरेशन सफल

0
156

जयपुर। मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर के स्पाइन सर्जन डॉ. मुकेश हरितवाल ने अत्याधुनिक एमआईएस यूएलबीडी तकनीक के माध्यम से चौमू निवासी 39 वर्षीय मुन्नी देवी का सफल स्पाइन ऑपरेशन किया। मरीज पिछले कई वर्षों से रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) की गंभीर समस्या से जूझ रही थीं। स्पाइन की चार नसों पर अत्यधिक दबाव के कारण उन्हें चलने-फिरने में कठिनाई होती थी। स्थिति इतनी गंभीर थी कि मरीज 100–150 कदम से अधिक नहीं चल पाती थीं और 10–15 मिनट से ज्यादा खड़े रहना भी संभव नहीं था। लगातार दर्द और असहजता की वजह से उनका जीवन दिन-प्रतिदिन प्रभावित हो रहा था।

इस दौरान कई अस्पतालों और डॉक्टरों को दिखाने के बावजूद सभी ने ओपन-सर्जरी की सलाह दी, जिसके चलते मरीज चिंतित रहीं। अंततः वे मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर पहुंचीं और डॉ. मुकेश हरितवाल से परामर्श लिया। डॉक्टर ने उन्हें स्पाइन सर्जरी से जुड़ी भ्रांतियों से अवगत कराया और विश्वास दिलाया कि बिना बड़े चीरे के भी आधुनिक तकनीक से सफल ऑपरेशन संभव है।
इसके बाद एमआईएस यूएलबीडी तकनीक से मरीज की रीढ़ की हड्डी पर एल2-3, एल 3-4, एल 4-5 एवं एल 5-एस1 स्तर पर दबाव को चार छोटे छेदों के माध्यम से दूर किया गया। विशेष बात यह रही कि ऑपरेशन के दिन ही मरीज चलने-फिरने में सक्षम हो गईं।

वर्तमान में मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने दैनिक कार्य सामान्य रूप से कर पा रही हैं। इस उपलब्धि पर डॉ. मुकेश हरितवाल ने कहा कि “एमआईएस यूएलबीडी तकनीक पारंपरिक ओपन सर्जरी की तुलना में सुरक्षित, ना के बराबर चीरा, कम दर्दनाक, कम रक्तस्राव और शीघ्र रिकवरी देने वाली तकनीक है। इससे मरीज जल्दी सामान्य जीवन जीने लगते हैं और अपने कार्य पर लौट सकता है”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here