सीआईडी ने आठ लाख रुपये कीमत का 38 किलो अफीम डोडा चूरा पकड़ा

0
418
CID caught 38 kg opium powder worth Rs 8 lakh
CID caught 38 kg opium powder worth Rs 8 lakh

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने शुक्रवार को शाहपुरा जिले के रायला थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आठ लाख रुपये कीमत का 38 किलो अफीम डोडा चूरा पकड़ा है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन बताया कि क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम को अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर एक टीम गठित की गई। सूचना की पुष्टि के बाद शुक्रवार जयपुर नंबर की एक स्विफ्ट वीडीआई कार का टीम ने पीछा किया। इससे पहले टीम ने रायला पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी। थाना पुलिस की टीम भी तस्कर की गाड़ी का पीछा कर रही थी।

शाहपुरा जिले के थाना रायला इलाके में कार चालक ने हाईवे को छोड़कर बालेसरिया गांव के पास जंगल में गाड़ी को उतार दिया। कच्चे और ऊपर खाबड़ रास्तों में पुलिस और तस्कर की गाड़ी के बीच अंतर हो जाने पर आरोपी जंगल में ही डोडा चुरा से भरे दो कट्टे छोड़कर गाड़ी लेकर भाग गए। मौके पर पहुंची थाना रायला पुलिस की टीम ने दोनों कट्टे जब्त कर लिए। जिसमें आठ लाख कीमत का 38 किलो डोडा चूरा भरा था। थाना पुलिस की टीम गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here