शहर के एम्बुलेंस चालकों ने दिया स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश

0
144
City's ambulance drivers gave the message of health awareness
City's ambulance drivers gave the message of health awareness

जयपुर। शहर की 200 से अधिक एम्बुलेंस एक कतार में सायरन बजाते हुए जब रविवार को सड़कों पर दौड़ी तो हर व्यक्ति की नजरें थम गई। मौका था एपेक्स हॉस्पिटल एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में रोड सेफ्टी को लेकर निकाली गई ।

“इमरजेंसी हीरो रैली“ का। इस रैली के जरिए जहां बेहतर स्वास्थ्य का संदेश दिया गया। वही इमरजेंसी सेवाओं को देने के लिए एम्बुलेंस चालकों को सम्मानित भी किया गया। रैली एपेक्स हॉस्पिटल से प्रारंभ होकर 20 किलोमीटर की यात्रा तय कर वापस हॉस्पिटल पहुंची। इस अवसर पर हॉस्पिटल की ओर से चालकों के लिए रोड सेफ्टी, सीपीआर ट्रेनिंग एवं हेल्थ टॉक के सत्र आयोजित किए गए।

एडिशनल कमिश्नर पुलिस योगेश दाधीच ने रैली को फ्लैग दिखाकर रवाना किया। आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल कमिश्नर पुलिस योगेश दाधीच ने एम्बुलेंस चालकों को देवदूत बताया। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल केयर के समय में चालक ही मरीजों के पास रहता है, ऐसे में प्रशिक्षित चालक मरीज को नया जीवन दे सकता है। दाधीच ने घर से ही बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देना एवं सुरक्षित गाड़ी चलने को प्रेरित करना हर अभिभावक की नैतिक जिम्मेदारी बताई।

हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. शैलेष झॅवर ने संबोधित करते हुए कहा कि चालकों को स्वयं की भी सेहत का ध्यान रखना चाहिए एवं उन्हें लाइफ सेविंग स्किल्स सीखनी चाहिए। इस अवसर पर हॉस्पिटल की क्रिटिकल केयर हेड डॉ. प्रिया माथुर से विभिन्न ट्रेनिंग दी। एपेक्स हॉस्पिटल के ग्रुप सेल्स एंड यूनिट हेड ऋतुराज सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आयोजन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन फैज़, दीपक, अरुण समेत अन्य टीम सदस्यों ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here