जयपुर। पत्रकार से विधायक बने बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपाल शर्मा ने सिविल लाइन विधानसभा के अपने चुनाव में भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी द्वारा दिए गए समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। आयोजित सम्मान समारोह में सिविल लाइन से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार, जयपुर जिला अध्यक्ष रोड़ी देवी तथा गुर्जर की थड़ी स्थित रामदेव नगर कच्ची बस्ती अध्यक्ष मदीना का माला, सफा तथा शाॅल भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर समिति के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे गोपाल शर्मा ने समिति के सदस्यों के लंबे समय से घुमंतू तथा कच्ची बस्ती में रहने वाले नागरिकों के लिए किया जा रहे संघर्ष की तारीफ करते हुए कहा कि आप लोग पिछले 70 वर्षों से इस दिशा में संघर्षरत रहे हो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह संघर्ष समाप्त कर सभी घुमंतू तथा कच्ची बस्ती में रहने वाले निवासियों को स्थाई आवास तथा स्वरोजगार प्रदान किया जाएगा । इसी के साथ इन गरीब नागरिकों का संघर्ष भी समाप्त हो जाएगा और इन्हें वास्तविक रूप से विकास की मुख्यधारा से जोड़ दिया जाएगा। ज्ञातव्य रहे की
भाजपा के राष्ट्रीय नेता गृह मंत्री अमित शाह ,प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, ओंकार सिंह लखावत आदि लोगों से बात होने के बाद चुनाव से 7 दिन पूर्व ही प्रदेश के घुमंतू समाज के सौ पंच पटेलों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में अनीष कुमार नाडार के नेतृत्व में बीजेपी का समर्थन करने का ऐलान किया था और इस बार पहली बार घुमंतू तथा कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों ने खुलकर भाजपा के पक्ष में वोट दिया है । भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि वे तथा उनके हजारों साथी लंबे समय से कांग्रेस के साथ काम करते रहे हैं ।
लेकिन चंद दिनों में ही भाजपा उनके दिलों में बस गई है वास्तव में बीजेपी पार्टी का लक्ष्य राष्ट्र निर्माण है लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीतिक स्वार्थ के कारण जनता के आंखों में धूल जोंक कर राष्ट्र निर्माण के कार्यों को बाधा पहुंचाते हैं। लेकिन सच्चाई कभी ना कभी बाहर आ ही जाती है और वह सच्चाई अब हमें राष्ट्र निर्माण के मार्ग में मजबूती से आगे बढ़ाने में मदद कर रही है।