चौथ वसूली को लेकर पुलिस व परिवहन के अधिकारियों में टकराव, जनता की सुनने वाला कोई नहीं : खाचरियावास

0
245
Clash between police and transport officials over Chauth collection
Clash between police and transport officials over Chauth collection

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि धौलपुर में धौलपुर एसपी ने परिवहन विभाग के दो इंस्पेक्टर्स को पूरी रात थाने में बिठा कर रखा ।इसके बाद परिवहन विभाग के सभी इंस्पेक्टर प्रदेश में हड़ताल पर चले गए। रोजाना सरकार को 10 करोड़ का घाटा हो रहा है, क्योंकि सरकारी रिवेन्यू मिलना बंद हो गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पुलिस के मुखिया है।

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद परिवहन विभाग के मुखिया है । दोनों विभागों के अधिकारियों में झगड़ा चौथ वसूली का है। कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश में सभी चेक पोस्ट खत्म कर दी गई । इसके बावजूद भाजपा सरकार आने के बाद परिवहन विभाग सभी जगह चेक पोस्ट चला रहा है । परिवहन विभाग के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी वाहनों से होने वाली चौथ वसूली को लेकर लड़ रहे हैं।

धौलपुर में पुलिस और परिवहन विभाग की चौकियां नजदीक नजदीक है। यदि परिवहन विभाग के लोग खड़े हो जाते हैं तो पुलिस को दिक्कत आती है और पुलिस खड़ी हो जाती है तो परिवहन विभाग को चौथ वसूली करने में दिक्कत आती है। वसूली के पैसे को लेकर परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारी लड़ रहे हैं। परिवहन विभाग के अधिकारी हड़ताल पर चले गए और सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा और पूरी सरकार सोई हुई है।

जब हम कहते हैं यह सरकार नहीं सर्कस है तब बीजेपी वालों को तकलीफ होती है । सरकार को बताना चाहिए एसपी ने परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर्स को पूरी रात थाने में बिठाकर रखा तो इस मामले में एसपी सही है या परिवहन विभाग के अधिकारी सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए । इतने दिन से सरकार की चुप्पी से लगता है की प्रदेश में पोपाबाई का राज है । जनता की सुनने वाला कोई नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here