जयपुरिया में क्लैश ऑफ कॉरपोरेट्स का आयोजन

0
276
Clash of Corporates organized in Jaipuria
Clash of Corporates organized in Jaipuria

जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर ने कॉरपोरेट अधिकारियों के लिए दो दिवसीय खेल कार्यक्रम, क्लैश ऑफ कॉरपोरेट्स के तीसरे संस्करण का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट से हुई। इसमें देशभर की 31 विभिन्न कंपनियों के लगभग 375+ कॉरपोरेट्स ने क्रिकेट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी, कैरम, शतरंज, पूल, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे विभिन्न खेलों में भाग लिया। इनमें खासकर क्यूडिग्री सर्विसेज प्रा. लि., डेलॉइट, एजेएमएस ग्लोबल, पतंजलि आयुर्वेद लि., इंडसइंड बैंक, पायस मिल्क कंपनी लि., डाबर इंडिया लि., द टाइम्स ऑफ इंडिया, सेलेबल टेक्नोलॉजीज प्रा. लि., अंगारा ई-कॉमर्स प्रा. लि., निप्पॉन इंडिया, एएमसी लि. शामिल हैं।

दूसरे दिन क्रिकेट: वीजीएल ग्रुप, बास्केटबॉल: वीवोइस, वॉलीबॉल: सेलेबल टेक्नोलॉजीज, टग ऑफ वॉर: जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जयपुर, टेबल टेनिस: सिंगल और डबल पुरुष और महिला: अंगारा ईकॉमर्स, बैडमिंटन एकल पुरुष और महिला वीजीएल समूह, युगल पुरुष और महिला वीजीएल समूह और अंगारा ईकॉमर्स, कैरम: एमटीएक्स समूह, शतरंज: पायस मिल्क, पूल: अंगारा ईकॉमर्स की टीमें विजयी रहीं।

कार्यक्रम के समापन सत्र में विजेताओं को डॉ. आकाश डी. दुबे, प्रफुल जैन, शिरीष पारीक, डॉ. प्रिया शर्मा, प्रियंका आहूजा और पीयूषमा पारीक की ओर से ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, पदक और पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। औपचारिक धन्यवाद यशस्विनी निश्चल, विद्यार्थी परिषद प्रमुख, सीएमसी, जयपुरिया जयपुर ने ज्ञापित किया। यह कार्यक्रम कैरियर मैनेजमेंट सेंटर, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर द्वारा खेल समिति के सहयोग से आयोजित किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here