जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में गुरुवार को प्राइवेट स्कूल के 8 वीं क्लास के छात्र ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। वहीं पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
थानाधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि वाटिका रोड डेयरी योजना में रहने वाले मोक्ष यादव ने अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मोक्ष यादव हरियाणा का रहने वाला था और अपनी बुआ के पास रह कर प्रताप नगर स्थित जानकी देवी स्कूल में कक्षा 8वीं की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है।
फंदे से मोक्ष को लटका देख चिल्लाई बुआ
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर में मोक्ष अपने कमरे में था। काफी देर तक जब मोक्ष यादव बाहर नहीं आया और कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो उसकी बुआ उसे देखने के लिए कमरे में गई और मोक्ष को फंदे से लटका देख चिल्लाई। चीख-पुकार की आवाज सुन आसपास के पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई।




















