विज्ञान वर्ग में क्लास टॉपर छात्रा उर्वशी अवस्थी सम्मानित

0
457
Class topper student Urvashi Awasthi honored in science section
Class topper student Urvashi Awasthi honored in science section

जयपुर। राजधानी के मानसरोवर में स्थित विकास बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं को सम्मानित किया गया। ग्यारवीं कक्षा की छात्राएं उर्वशी अवस्थी, मुस्कान मोटवानी एवं वर्षा मंगलानी को विज्ञान वर्ग में बेहतर प्रदर्शन के लिए अवार्ड देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। स्कूल की प्रिंसिपल रजनी सक्सेना ने बताया कि हमारे स्कूल की विज्ञान वर्ग की छात्राओं में उर्वशी अवस्थी ने 80.60 प्रतिशत के साथ क्लास में टॉप किया है। वहीं मुस्कान ने 79 प्रतिशत के साथ कक्षा में सैकंड रहीं।

वहीं तीसरे स्थान पर वर्षा रहीं जिन्होंने 78.50 प्रतिशत अंक हासिल की । प्रिंसिपल ने बताया कि छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता पिता के साथ स्कूल का नाम भी रोशन किया है। इस अवसर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर्स ने छात्राओं की प्रशंसा की ओर उनका उत्साह बढा़या। इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। टॉपर उर्वशी अवस्थी ने इस कामयाबी का श्रेय अपनी टीचर्स को दिया। उन्होंने आगे की पढ़ाई भी अपने टीचर्स के मार्गदर्शन में करने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here