जयपुर। ऑल इंडिया सर्विस पेंशनर एसोसिएशन की ओर से जवाहर कला केंद्र और भारतीय स्टेट बैंक की सहभागिता में आज एक विशेष शास्त्रीय एवं सुगम संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह मनमोहक संगीत कार्यक्रम आज शाम 6:30 बजे से रंगायन सभागार में शुरू होगा, जिसमें प्रख्यात गायक कलाकार कौस्तुभ एम. कुंज अपनी मधुर गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। कौस्तुभ ने शास्त्रीय गायन और तबला वादन में विशारद की डिग्री हासिल की है।
वे पं.आनंद वैद्य, मशहूर गायक सुरेश वाड़ेकर और भजन सम्राट अनूप जलोटा से गायन की शिक्षा हासिल कर रहे हैं। शास्त्रीय गायन की अद्वितीय प्रतिभा कौस्तुभ को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की ओर से पिछले 8 साल से स्कॉलरशिप प्रदान की जाती रही है। इस अवसर पर संगत कलाकार के रूप में तबले पर प्रशांत, हारमोनियम पर हार्दिक, वायलिन पर राजीव अग्रवाल और संतूर पर अनवर हुसैन अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।