दहशत फैलाने के लिए क्लिनिक में तोड़फोड़ः पुलिस ने निकाली परेड

0
180

जयपुर। बस्सी थाना इलाके में डेंटल क्लिनिक में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों की पैदल परेड करवाई। लंगड़ाते चल रहे दोनों बदमाशों ने दोबारा अपराध नहीं करने की बोलते रहे। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में दहशत फैलाने के उद्देश्य से वारदात करना कबूल किया है। पुलिस मामले में फरार साथियों की तलाश कर रही है।

ट्रेनी आईपीएस अभिजीत तुलसीराम पाटिल ने बताया कि थाना इलाके में स्थित डेंटल क्लिनिक में तोड़फोड़ के मामले में आरोपी राहुल चौधरी (23) और नीरज मीणा (24) निवासी बस्सी को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से वारदात में यूज थार और कार भी जब्त की है। पूछताछ में आरोपियों ने दहशत फैलाने के चलते क्लिनिक में तोड़फोड़ करना स्वीकार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों की वारदात स्थल के पास पैदल परेड निकाला। लगड़ाते हुए चल रहे दोनों बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे। चलते हुए बोल रहे थे दोबारा अपराध नहीं करेंगे। अपने काम से काम रखेंगे। दोनों आरोपियों से मौका तस्दीक करवाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस टीमें मामले में फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।

बस्सी थाने में डॉक्टर राजेन्द्र कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि बुधवार शाम को गाड़ियों में आए 8-10 बदमाश डंडे-सरिए लेकर आए। गाड़ियों से उतरते ही बदमाशों ने उनकी डेंटल क्लिनिक पर तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। वह मौजूद नर्सिंगकर्मी मुकेश के टोकने पर उसके साथ मारपीट की। जिसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। क्लिनिके पास लगे सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की करतूत कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर सभी हमलावरों को चिन्हित कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here