जयपुर। प्रदेश में रविवार को आधा दर्जन से अधिक शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश भरतपुर के भुसावर में 84 मिमी दर्ज की गई। हनुमानगढ़ में बारिश के दौरान एक मकान की छत गिर गई। हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई।
राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश, बाकी रहा सूखा
राजधानी जयपुर में रविवार को दोपहर बादल मौसम पलटा और काले घने बादल छाए। इससे शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई और बाकी हिस्सा सूखा रहा। बारिश की बेरुखी से जयपुर के दिन और रात के तापमान में एक डिग्री से ज्यादा की बढोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में गर्मी और उमस ने आमजन को परेशान किया। जयपुर मानसरोवर सहित कुछ हिस्सों में दोपहर बाद बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर के अलावा जयपुर, बाड़मेर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, संगरिया, करौली, चूरू और दौसा में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज गई। भरतपुर के वैर में 66, अलवर के रामगढ़ में 40 और दौसा के महुआ में 41 मिमी बारिश दर्ज की गई। 8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है। 9-10 जुलाई से एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 2 दिन दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। लगातार बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में नदी-नाले ओवरफ्लो हो गए हैं। टोंक-सवाई माधोपुर में बनास नदी उफान पर है। इस कारण जयपुर-चौथ का बरवाड़ा-शिवाड़ मार्ग शनिवार से बंद है। जबकि मध्य प्रदेश को कनेक्ट करने वाला कोटा-श्योपुर मार्ग 20 घंटे बंद रहने के बाद रविवार सुबह खुला है।
रविवार पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, करोली, जयपुर, डूंगरपुर जिलों में कहीं-कहीं पर भारी व अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सुरोट करौली में 137 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के तारानगर, चुरु में 141 मिमी दर्ज की गई है। 37.7 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 31.2 डिग्री के साथ फलोदी की रात सबसे गर्म रही।