सीएम भजनलाल शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी

0
114

जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जेल से एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मोबाइल नम्बर के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर पकड़ लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार सीएम को धमकी दौसा जिले की श्यालावास जेल में बंद कैदी ने दी है। यह धमकी सीएम को देर रात 2 बजे फोन कॉल पर दी गई। आरोपी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर धमकी दी हैं। धमकी की जानकारी मिलने पर साइबर टीम को लगाया गया। टीम ने कुछ घंटों में फोन नम्बर को ट्रेस कर लोकेशन निकाली। जो वह दौसा जिले के श्यालावास जेल की थी।

जयपुर और दौसा पुलिस टीम ने जेल में सर्च किया। इस दौरान जेल में 12 से अधिक मोबाइल एक्टिव मिले। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। दौसा पुलिस ने दार्जिलिंग निवासी एक युवक को धमकी देने के मामले में पकड़ा है। आरोपी ने धमकी देने की बात स्वीकार ली है।

6 महीने पहले भी मिली थी धमकी

करीब 6 महीने पहले भी सीएम को धमकी मिली थी। जयपुर की सेंट्रल जेल में 5 साल से बंद बंदी ने ही सीएम को धमकी दी थी। इस दौरान दो बंदियों के मोबाइल जब्त किए गए थे। वहीं, हेड वार्डन अजय सिंह राठौड़ व वार्डन मनीष कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया गया था। पॉक्सो एक्ट में जेल में बंद आरोपी ने कंट्रोल रूम को फोन कर धमकी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here