सीएमएचओ डॉ. फौजदार ने करतारपुरा फाटक स्थित स्वास्थ्य मेले का किया औचक निरीक्षण

0
287

जयपुर । सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत चल रहे स्वास्थ्य मेले में आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ करवाई जा रही हैं। शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने करतारपुरा नाला बाईस गोदाम इंडस्ट्रीयल एरिया में चल रहे कैम्प का औचक निरीक्षण कर स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सीएमएचओ डॉ. विजय सिंह फौजदार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आरोग्यम परम धनम शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हवा सड़क द्वारा आयोजित किए जा रहे मेले का औचक निरीक्षण के दौरान शिविर में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, डिकॉय योजना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों की अधिक से अधिक केवाईसी किए जाने के निर्देश दिए।

डॉ. फौजदार ने कैंप में की जा रही आवश्यक जाँचों और दी जा रही दवाइयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंप में आने वाले मरीजों को अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित किए जाने और मौसमी बीमारियों के प्रति उन्हें सावचेत किए जाने के लिए निर्देशित किया। जिले में प्रत्येक शनिवार को सभी एचडब्लूसी पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here