सीएमएचओ डॉ. शेखावत ने किया शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

0
360
CMHO Dr. Shekhawat conducted surprise inspection of Urban Community Health Center
CMHO Dr. Shekhawat conducted surprise inspection of Urban Community Health Center

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मॉनिटरिंग सुदृढ करने के लिए राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों की पालना में सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने शुक्रवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसी व सिटी डिस्पेंसरी, मिनी सेक्रेटेरिएट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा संस्थान में रोगियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।

उन्होंने चिकित्साकर्मियों की समय पर उपस्थिति, सफाई व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, जाँच सुविधा, उपलब्ध दवाएं एवं मैन पावर का निरीक्षण किया और उपस्थित स्टाफ मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा व रवि बागोतिया साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here