जयपुर। वर्तमान हालातों में कोचिंग हब को ही स्थाई समाधान के रूप में मानने वाले कोचिंग संचालकों ने आपात मीटिंग कर कोचिंग हब के अत्यधिक दर को कोचिंग हब के फैल होने का प्रमुख कारण बताते हुए उन कारणों को दूर कर वर्तमान दर के पच्चीस प्रतिशत दर पर कोचिंग हब में जाने पर सहमति जताई है।
ऑल कोचिंग इंस्टीट्यूट माहासंघ के बैनर तले गोपालपुरा में गीतांजली कोचिंग पर आयोजित मीटिंग में कोचिंग संचालकों ने वर्तमान कोचिंग हब में प्रत्येक टावर की पूरी क्षमता सात हजार छात्रों के एक साथ जाने-आने के लिए अतिरिक्त क्यूब लिफ्ट लगाने की मांग की और साथ ही इसके अतिरिक्त कुछ फ्लोर लीज पर देने की भी मांग की गई।
ऑल कोचिंग इंस्टीट्यूट माहासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सिराज खान,प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार,प्रदेश महासचिव अजय आगरावाल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर किरण ,जगदीश प्रकाश ताखर आदि लोगों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा की जल्द ही इस दिशा में शहर में चल रहे बड़े कोचिंग संचालकों से बात कर प्रतिनिधि मंडल बना मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री तथा यूडीएच मिनीस्टर से वार्ता की जायेगी।
ऑल कोचिंग इंस्टीट्यूट माहासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सिराज खान,प्रदेश महासचिव अजय अग्रवाल,प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर किरण, सुमित अरोढा, जगदीश प्रसाद ताखर,कृष्णा यादव, आदि पदाधिकारियों के नेतृत्व में आयोजित इस मीटिंग में उत्कर्ष,डागुर्स,परिष्कार,अस्तित्व गुरु नर्सिंग, इंटरनल आईएएस,पाठशाला, मिशन, टेक्नोग्लोब, नेक्स्ट गुरु,आईआईएम, अभ्युदय अकैडमी ,प्राइम इंस्टीट्यूट,अभीव्यक्ति,रीजनिंग वर्ड ,जनिट, दिव्या दृष्टि,राजस्थली, उदगम,वीआइपीएम,हरेन्द्र क्लासेस, बी2ई, मई पाठशाला तथा अन्य लगभग चालीस कोचिंग संस्थानों ने भाग लिया।