पहले कोक स्‍टूडियो भारत लाइव की दिल्‍ली और गुवाहाटी में शुरुआत

0
39
Coke Studio Bharat Live launched first in Delhi and Guwahati.
Coke Studio Bharat Live launched first in Delhi and Guwahati.

नई दिल्ली। कोका-कोला ने भारत की सांस्कृतिक यात्रा में एक ऐतिहासिक अध्याय जोड़ते हुए पहले कोक स्टूडियो भारत लाइव की शुरुआत की, जो इस मशहूर संगीत प्लेटफॉर्म को स्क्रीन से सीधे स्टेज पर लाने का पहला मौका था। इसे कोक स्टूडियो भारत के एक बड़े लाइव विस्तार के रूप में तैयार किया गया है, जिसका मकसद कलाकारों, दर्शकों और अलग-अलग समुदायों को एक साथ लाना है। इस पहल के जरिए भारत की विविध संगीत कला का जश्न मनाया गया और लोगों को ऐसे यादगार पल दिए गए जो सिर्फ कोका-कोला ही मुमकिन बना सकता है।

कोक स्टूडियो भारत लाइव का पहला संस्करण दिल्ली में 10 जनवरी और गुवाहाटी में 13 जनवरी को आयोजित हुआ, जहां प्रत्येक शहर ने इस प्लेटफॉर्म की मूल सोच को एक अलग और खास अंदाज में पेश किया, जिसकी जड़ें वहां की क्षेत्रीय संस्कृति और असलियत से जुड़ी थीं, लेकिन उसकी गूंज पूरे देश के दर्शकों के दिलों तक पहुंची।

कोका-कोला इंडिया और साउथवेस्‍ट एशिया के आइएमएक्‍स (इंटीग्रेटेड मार्केटिंग एक्‍सपीरियंस) लीड शांतनु गांगने ने कहा कि ‘‘कोक स्टूडियो भारत लाइव’ इस प्लेटफॉर्म का स्क्रीन से स्टेज तक का पहला कदम था, जो एक लाइव माहौल में म्‍यूजिक, फूड और स्‍पोर्ट को एक साथ लाया। दिल्ली और गुवाहाटी में बड़ी संख्या में लोग आए और उन्‍होंने सिर्फ शो देखने के बजाय कई यादगार पल बिताए। कलाकारों के बीच आपसी तालमेल, रिलीज़ से पहले गानों की झलक और फैंस का स्टेज पर कलाकारों के साथ जुड़ना, इन दो दिनों में ज़मीनी स्तर पर लोगों के बीच एक असली जुड़ाव पैदा कर गया। दोनों शहरों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स ने यह दिखाया कि साथ मिलकर अनुभव किए जाने पर कोक स्टूडियो भारत ने लोगों के दिलों में कितनी गहरी जगह बनाना जारी रखा है।

दिल्‍ली: जहां हुई लाइव सफर की शुरुआत–  कोक स्टूडियो भारत लाइव के लाइव सफर की शुरुआत नई दिल्ली के ओखला स्थित एनएसआईसी ग्राउंड से हुई, जहाँ इस प्लेटफॉर्म ने पहली बार जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस शाम ने संगीत प्रेमियों को एकजुट किया और भारतीय धुनों, कहानियों और आधुनिक अंदाज का जश्न मनाया। श्रेया घोषाल, आदित्य रिखारी, रश्मीत कौर, दिव्यम और ख्वाब की परफॉरमेंस ने पूरे माहौल को एक ऐसे रंग में रंग दिया, जो दिखाता है कि आज का संगीत हर पीढ़ी और हर क्षेत्र के लोगों को जोड़ता है।

फैंस के लिए एक खास पल तब आया जब आदित्य रिखारी ने स्टेज पर अपने एक रिलीज़ नहीं हुए कोका स्‍टूडियो भारत ट्रैक की लाइव झलक पेश की, जिसे सुनने का मौका सिर्फ वहां मौजूद लोगों को मिला। दिल्ली के इस कार्यक्रम का शानदार समापन तब हुआ जब श्रेया घोषाल ने रशमीत कौर, आदित्‍य रिखारी, दिव्‍यम और ख्‍वाब के साथ मिलकर कोक स्टूडियो भारत के सुपरहिट गानों का एक मेडली पेश किया।

इसके अलावा, एक लकी फैन को श्रेया घोषाल के साथ स्टेज पर गाने के लिए बुलाया गया, जिससे यह कॉन्सर्ट सिर्फ एक शो न रहकर कलाकारों और फैंस के बीच का एक साझा उत्सव बन गया।

गुवाहाटी  पूर्वोत्‍तर की संगीत आवाज को दिखाना– दिल्ली के बाद यह सफर गुवाहाटी पहुँचा, जहाँ कोक स्टूडियो भारत लाइव ने पूर्वोत्‍तर की आवाज़ों और वहां की संगीत शैली को खास अहमियत दी। एसीए स्टेडियम, बारसापारा में आयोजित इस कार्यक्रम ने इस क्षेत्र की गहराई और स्थानीय कहानियों से जुड़े कलाकारों को एक मंच पर लाकर यहाँ के संगीत की पहचान का जश्‍न मनाया।

अनुव जैन, शंकुराज कंवर, रितो रीबा और अनुष्का मास्के की परफॉरमेंस ने एक ऐसा माहौल बनाया जहाँ आधुनिक संगीत और क्षेत्रीय आत्मा का मिलन हुआ, जिससे कोक स्टूडियो भारत लाइव का भारत की संगीत विविधता के प्रति जुड़ाव और मजबूत हुआ।  

एक यादगार पल तब आया जब सभी कलाकार ‘अर्ज किया है’ गाने के लिए एक साथ स्टेज पर आए और फिर कुछ खास फैंस को स्टेज पर और बाद में बैकस्टेज एक अनप्लग्ड सेशन के लिए आमंत्रित किया गया। इन फैंस को सोशल मीडिया और ग्राउंड एक्टिविटी के जरिए चुना गया था, जिससे उनका उत्साह एक यादगार अनुभव में बदल गया।

संगीत और खेल के साथ-साथ, कोका स्‍टूडियो भारत लाइव में अलग-अलग तरह के व्यंजनों के स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जहाँ लोगों ने कोक के साथ खाने का आनंद लिया और इस आयोजन को एक बेहतरीन सांस्कृतिक और सामाजिक अनुभव बना दिया।

पूरी जिम्‍मेदारी से उत्‍सव मनाना– कोका-कोला इंडिया ने अपनी #MaidaanSaaf पहल को कोक स्टूडियो भारत लाइव में शामिल किया। स्टाफ वाले रीसाइक्लिंग स्टेशनों, प्रशिक्षित वालंटियर्स और स्पष्ट ऑन-ग्राउंड मार्गदर्शन के साथ, इस पहल ने व्‍यवस्थित तरीके से कचरे को इकट्ठा करने और उसे अलग करने में मदद की। इससे बड़े पैमाने पर सार्वजनिक उत्सवों का जिम्मेदारी से आयोजन किया जाना सुनिश्चित होता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here