सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ संपन्न

0
167

जयपुर। मोती डूंगरी रोड पर पहली बार आतिशबाजी के बीच सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में माता -बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम संयोजन पुनीत शर्मा ने बताया कि मोती डूंगरी पर आयोजित हुए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की तैयारी लंबे समय से चल रहीं थी।

जिसका परिणाम रविवार को हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति से देखने को मिला। इसी के साथ नितिन सैनी, रुद्राक्ष सैनी ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की विशेषता बताते हुए कहा कि मोती डूंगरी रोड पर पहला सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन देखने को मिला है।

इस सामूहिक हनुमान चालीस के पाठ में आतिशबाजी ने आध्यात्मिक माहौल को रंगीन बना दिया। ये सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ सामुदायिक एकता का प्रतीक बना। उन्होने बताया कि स्थानीय समुदाय में धार्मिक भावना के साथ ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता मजबूत होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here