कॉलेज छात्र का अपहरण कर मारपीट

0
292

जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में गर्लफ्रेंड से मिलने गए कॉलेज छात्र का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। बेहोशी की हालत में मिले घायल छात्र को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मीनावाला सिरसी रोड के रहने वाले 24 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। वह जगतपुरा स्थित एक यूनिवसिर्टी का छात्र है। 29 मार्च को शाम करीब 4 बजे उसकी गर्लफ्रेंड ने कॉल कर मिलने के लिए पीजी हॉस्टल बुलाया था। हॉस्टल के पास मिलने पहुंचने पर कार सवार 4-5 लड़के और बाइक-स्कूटी सवार लड़कों ने अचानक हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने जमकर उसके साथ मारपीट की।

लोगों को इकट्ठा होते देखकर उसे कार में डालकर किडनैप कर ले गए। सुनसान जगह ले जाकर हमलावरों ने जमकर लाठी-डंडों से उसको पीटा। बेहोशी की हालत में छोड़कर हमलावर फरार हो गए। कैब ड्राइवर को बेहोशी की हालत में मिलने पर परिजनों को कॉल कर सूचना दी। परिजनों के कहने पर कैब ड्राइवर घायल हालत में उसे घर लेकर पहुंचा। घायलावस्था में सिरसी रोड स्थित बालाजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया।

प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया। एसएमएस अस्पताल में में घायल छात्र का उपचार जारी है डॉक्टरों का कहना है कि सिर में गंभीर चोट के साथ एक हाथ फ्रैक्चर है। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here