कॉलेज छात्र का अपहरण कर मांगी छह लाख की फिरौती

0
292
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में एक कॉलेज छात्र का अपहरण कर छह लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। कॉलेज छात्र को छोड़ने के बदले पिता को मैसेज कर छह लाख रुपए की फिरौती मांगी।

जांच अधिकारी एसआई भवानी सिंह ने बताया कि दूनी टोंक निवासी व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि खोह नागोरियान इलाके में उसका 23 वर्षीय बेटा किराए से रहकर कॉलेज में पढ़ रहा है। 30 सितम्बर को शाम को गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बाइक पर क्लासमेट के साथ निकला था। इन्द्रा गांधी नगर में पीछे से तेज गति से अल्टो कार ने बाइक को आगे लगाकर रोक लिया। कार में बैठे चार-पांच बदमाशों ने नीचे उतरते ही लोहे के सरिए से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दोनों को जमकर मारपीट कर बेहोशी की हालत में कर दिया।

क्लासमेट को रोड पर गिरे छोड़कर बेटे को उठाकर कार में पटक लिया। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर बदमाश उसका किडनैप कर ले गए। किडनैपर्स ने बेटे को छोड़ने की एवज में 6 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की। मोबाइल पर मैसेज भेजकर 6 लाख रुपए की फिरौती मांग गई है। थाने में पीड़ित ने किडनैप कर बेटे को छोड़ने की एवज में फिरौती मांगने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरण कॉलेज छात्र की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here