जयपुर। कानोता थाना इलाके में ब्लैकमेल कर एक क्लासमेट द्वारा कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश निवासी 20 साल की युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह कानोता में किराए से रहकर कॉलेज में पढ़ाई करती है। जून-2023 में क्लासमेट जीतू कुमार मीणा से बातचीत के चलते दोस्ती हो गई। एक बार जीतू उसे मिलने के बहाने बाइक पर बैठाकर जगतपुरा स्थित एक कैफे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा। वीडियो डिलीट करने के लिए कहने के बाद भी जीतू ने वीडियो डिलीट नहीं किया।
इस पर उसने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। इस पर जीतू ने शादी करने का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। 23 अक्टूबर 2023 को शादी का झांसा देकर उसे बस से दिल्ली ले गया, जहां करीब एक सप्ताह दोस्त के घर रखकर देहशोषण करता रहा। पैसों की प्रॉब्लम होने पर जीतू ने अपने पापा से कॉन्टैक्ट किया तो उन्होंने मदद के बहाने बुलाया। यहां अलवर रेलवे स्टेशन से पैसे देने के बहाने अपने दोस्त गणपत माली के घर ले गए, जहां पूरी रात टॉर्चर कर झूठे बयान देने के लिए धमकाया। अगले दिन कानोता पुलिस थाने में पेश कर दिया। पुलिसवालों ने 3 दिन अपने पास रखने के बाद जीतू और उसे छोड़ दिया।
पुलिस स्टेशन से निकलने के बाद एक-दो दिन दोनों इधर-उधर घूमते रहे। दबाव बनाने पर जीतू ने एक मंदिर में उससे शादी कर ली। 3 नवंबर को दोनों नई जिंदगी बसाने की सोचकर गांव चले गए, जहां किराए पर कमरा लेकर 3 महीने तक दोनों साथ रहे। जनवरी-2024 में मम्मी की तबीयत खराब होने पर उनको एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया तो हम जयपुर आए। हमारे जयपुर आने का पता चलने पर जीतू के पापा अमरचंद मीणा हॉस्पिटल आए और बहाना बनाकर जीतू को अपने साथ ले गए।
बहन को मारने की धमकी देकर किया सामूहिक दुष्कर्म
20 जनवरी को कॉल कर जीतू के बारे में पूछा तो अमरचंद ने कहा कि जीतू कल आ रहा है। तू माली की कोठी पर रिंग रोड के पास रात 8 बजे मिलना। मैं तुम्हें अकेले में वहां जीतू से मिलवा दूंगा। बताए अनुसार अपनी 15 साल की बहन को लेकर समय पर जीतू से मिलने पहुंच गई, जहां अमरचंद मीणा अपने दोस्त गणपत माली, कालू बैनाड़ा और एक अन्य आदमी के साथ कार लेकर खड़ा था। अमरचंद मीणा ने छोटी बहन को साथ लेकर आने पर पहले तो टोका, फिर जीतू से मिलवाने की कहकर दोनों बहनों को कार में बैठने को कहा। कार में बैठते ही अमरचंद और उसके दोस्त कालू बैनाड़ा ने दोनों बहनों के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जीतू से मिलवाने की कहकर चुप करवा दिया। इसके बाद सुनसान जगह पर गाड़ी रोककर दोनों बहनों को नीचे उतार दिया, जहां चुन्नी से उसका मुंह बांध कर छोटी बहन के गले पर चाकू लगा दिया।
धमकाया- चिल्लाई तो तेरी छोटी बहन को अभी मारकर पटक देंगे। इसके बाद अमरचंद और कालू बैनाड़ा ने बारी-बारी उसके साथ रेप किया, जबकि उनके 2 साथी कुछ दूरी पर खड़े होकर निगरानी करते रहे। रात करीब 9 बजे आगरा रोड के पास दोनों बहनों को छोड़ दिया। धमकाया कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। डीसीपी (ईस्ट) को दी शिकायत पर 17 फरवरी को कानोता थाना पुलिस ने किडनैपिंग, छेड़छाड़, रेप, गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग से पार्लर में छेड़छाड़
प्रतापनगर थाना इलाके में ब्यूटी पॉर्लर में घुसकर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है। नाबालिग पीड़िता के पिता ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाधिकार जहीर अब्बास कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि कॉलोनी में रहने वाले आरोपी युवक ने उनकी 17 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ की है। 16 फरवरी को सुबह उसकी नाबालिग बेटी ब्यूटी पॉर्लर में गई थी। पार्लर में उसकी बेटी के अकेला होने के बारे में पता चलने पर आरोपी पड़ोसी अंदर घुस गया और नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की। उसकी बेटी ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने कैंची उठाकर डरा-धमकाया। इस दौरान किसी के आने पर पकड़े जाने के डर से भाग निकला। आरोपी के जाने के बाद उसकी नाबालिग बेटी घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।




















