निजी बस और स्कूल बस में भिड़ंतः हादसे में बस चालक और 16 वर्षीय छात्रा की मौत

0
252

जयपुर/अजमेर। अजमेर जिले के रूपनगढ़ थाना इलाके में स्थित करकेड़ी के पास शनिवार सुबह एक निजी बस और स्कूल बस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस चालक और 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में बारह से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अजमेर और परबतसर के अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। वहीं क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एएसआई महादेव प्रसाद ने बताया कि हादसा थाना इलाके के ग्राम करकेड़ी और अमरपुरा के बीच हुआ था। जहां निजी बस और स्वामी विवेकानंद स्कूल बस की आमने-सामने टक्कर हुई है। इस हादसे में स्कूल बस चालक सुगन जाट और एक 16 वर्षीय छात्रा सीमा भींचर की मौत हो गई। जो अमरपुरा गांव की निवासी थी। इसके अलावा बारह से अधिक बच्चे घायल हो गए।

हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बस के बाहर निकाल एंबुलेंस से घायलों को अजमेर और परबतसर के अस्पतालों में पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here