म्हारी झोपड़ी में पधारो श्याम संस्था का वार्षिकोत्सव : फूल बंगले की आकर्षक झांकी में बिराजे बाबा श्याम

0
300

जयपुर। म्हारी झोपड़ी पधारो श्याम संस्था का वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ । आयोजक राजकुमारी कुमावत ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव में इंदिरा बाजार कानजी पुरोहित की गली 35 वा वार्षिक उत्सव के समापन अवसर पर लखदातार की फूल बंगले की आकर्षक झांकी सजा कर मिस्ट व्यंजनों का भोग लगाया। भजन संध्या मे बाबा श्याम की महाआरती हुई भजन संध्या मे गायक कलाकारों ने लगातार 24 घंटे बाबा के समक्ष भजनों की हाजिरी लगाकर बाबा का गुणगान किया ।

दो दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत संत महंतों का परम सानिध्य प्राप्त हुआ । महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य महाराज के सानिध्य मे भजन संध्या आयोजित की गई । इस मोके पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ । हजारों की संख्या में श्याम प्रेमियों ने भंडारा प्रसादी ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here