देशभक्ति से लबरेज आमजन ने निकाली शौर्य तिरंगा यात्रा

0
199

जयपुर/पाली। पाकिस्तान में आंतकियों के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर रविवार सुबह शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में भी आमजन शामिल हुए। सुबह करीब 10 बजे शहर के शिवाजी सर्किल से तिरंगा रैली रवाना हुई। इस यात्रा में पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत सहित कई भाजपा नेता और आमजन बड़ी संख्या में शामिल रहे।

तपती धूप में भी हाथ में तिरंगा ध्वज लहराते हुए भारत माता के जयकारे लगाते हुए लोग पाली के शिवाजी सर्किल से रवाना हुए। तिरंगा रैली सूरजपोल चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, गांधी मूर्ति होते हुए शहीद स्मारक पहुंचीं, जहां शहीद स्मारक पर फूलमाला चढ़ाकर शहीदों को नमन किया।

यात्रा के दौरान डीजे पर मेरा रंग दे बसंती चोला… जैसे देशभक्ति गीतों के बीच युवा, महिलाएं और बच्चे भी हाथ में तिरंगा लहराते जोश से पूरे लबरेज नजर आए। रास्ते में जगह-जगह उन पर फूल बरसा कर शहरवासियों ने स्वागत किया। इस यात्रा में करीब 200 फीट लम्बा राष्ट्रीय ध्वज शहरवासी पूरे रास्ते हाथों में उठाते हुए चल रहे थे। जो शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र रहा। इसके साथ ही स्केटिंग करते हुए चल रहे बच्चे भी आकर्षण का केंद्र रहे।

इस दौरान मंत्री मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा- पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों एवं आतंकवादियों को पोषित कर रही वहां की कुटिल सरकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सफलतापूर्वक संचालित ऑपरेशन सिंदूर को बखूबी अंजाम दिया। यही वजह है कि आज देश नरेंद्र मोदी जी के सुरक्षित हाथों में है। भारत में आकर कोई आतंकी घटना को अंजाम देगा उसे किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा। जरूरत पड़ी तो आतंकियों को फिर से उनके घर में घुसकर मारेंगे। ताकि दोबारा हमारे देश की ओर कोई आंख उठाकर नहीं देख सके।

दोनों मंत्रियों के साथ-साथ मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, पूर्व सांसद पाली पुष्प जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी,पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहरसिंह जोधा, तिरंगा यात्रा संयोजक दिविजय सिंह सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here