कम्युनिटी पुलिसिंग के नोडल अधिकारी आईपीएस पंकज चौधरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला नोडल अधिकारियों से रूबरू हुए

0
215

जयपुर। राज्य के समस्त ज़िलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व ज़िला नोडल अधिकारी कम्युनिटी पुलिसिंग यूनिट (सीपीयू) के प्रभारियों से कम्यूनिटी पुलिसिंग के नोडल अधिकारी एसपी पंकज चौधरी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के ज़रिए रूबरू हुए। मीटिंग में राज्य में शेष रहे राजस्व ग्राम व ग्राम समूहों में ग्राम रक्षकों की सूची बद्धता सुनिश्चित करने एवं राज्य के प्रत्येक जिलों में पुलिस मित्रों की संख्या में 50 प्रतिशत वृद्धि किये जाने के लिए संवाद किया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रभारी अधिकारियों से सामुदायिक पुलिसिंग अन्तर्गत संचालित योजनाओं को धरातल पर बेहतर करने के लिए नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। हाल राजस्थान में कम्युनिटी पुलिसिंग को लेकर भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशन में कई फ्लैगशिप योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट, स्वागत कक्ष, आदर्श पुलिस थाना, महिला शक्ति आत्मरक्षा कार्यक्रम प्रमुख हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here