सस्ते टूर पैकेज का झांसा देकर 1.5 करोड़ की ठगी करने वाला कंपनी संचालक गिरफ्तार

0
82

जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देश-विदेश में सस्ते टूर पैकेज का झांसा देकर 1.5 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले कंपनी के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर फर्जी टूर कंपनी एम रोज हेवन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से यह धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने कंपनी के कई बैंक खाते फ्रीज करवा दिए हैं और खातों के ट्रांजैक्शन एनालिसिस में पाया गया है कि आरोपियों ने अब तक करीब 1.5 करोड़ का लेनदेन किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि देश-विदेश में सस्ते टूर पैकेज का झांसा देकर 1.5 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले कंपनी रणजीत सिंह खंगारोत उर्फ राजू निवासी कनकपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। इस कंपनी के खिलाफ अब तक 28 शिकायतें चित्रकूट थाने में दर्ज हो चुकी हैं और पुलिस का मानना है कि और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने साथी राकेश के साथ मिलकर यह ठगी की योजना बनाई थी। वह अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लोगों की जानकारी जुटाते थे और उन्हें लुभावने टूर ऑफर भेजते थे। बुकिंग के नाम पर पैसे पहले कंपनी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए जाते और फिर उन्हें निजी खातों में भेज दिया जाता। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

इस संबंध में 13 मार्च को पीड़ित ऋषि कुमार ने मामला दर्ज करवाया था कि मॉल ऑफ जयपुर में संचालित एम रोज हेवन प्राइवेट लिमिटेड के नाम संचालित टूर कंपनी के कर्मचारियों ने टूर पैकेज का झांसा देकर 1.04 लाख रुपए हड़प लिए। उसके बाद आज तक कोई टूर नहीं करवाया। उसके बाद पता चला यी कंपनी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुकी और परेशान लोग रोजाना चक्कर काट रहे हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को चिन्हित करते हुए पकड़ा है और वहीं अन्य आरोपित के सम्भावित ठिकानों पर दबिश मारी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here