सियाराम डूंगरी में श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति

0
321
Completion of Shri Ram Mahayagya in Siyaram Dungri
Completion of Shri Ram Mahayagya in Siyaram Dungri

जयपुर। आमेर रोड स्थित सियाराम डूंगरी में जन कल्याणार्थ 21 कुंडिय नवदिवसीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई श्री राम मंत्र महायज्ञ महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य राम जी को अयोध्या धाम राम जन्मभूमि में विराजमान के उपलक्ष में महायज्ञ का आयोजन हुआ। प्रवक्ता सचिन महाराज ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति संत महंतों के सानिध्य में हुई। समापन अवसर पर महंत अयोध्या दास महाराज के सानिध्य मे पाटोत्सव मनाया।

जिसमें भजन कीर्तन सत्संग प्रवचन के आयोजन हुए। 21 कुंडिय नवदिवसीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति पर दूर दराज से साधु सन्तों का आवागमन हुआ। अयोध्या,चित्रकूट,वृंदावन से भी संत महंत पधारे। पूर्णाहुति पर भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की नव दिवसीय भण्डारे का आयोजन बिहारी जी के महंत नरेंद्र महाराज के सानिध्य में हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here