गीता गायत्री मंदिर में शिव महापुराण कथा का विश्राम

0
66

जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा सवा लाख बेलपत्र महोत्सव पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में धूमधाम से संपन्न हुआ। प्रवक्ता नीतेश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि संत समाज अध्यक्ष महामंडलेश्वर सिया रामदास महाराज अध्यक्ष राजस्थान अखिल भारतीय संत समाज विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज अयोध्या दास महाराज सहित अनेक संत महंतों ने द्वादश ज्योतिर्लिंग पर ऋषिकेश जल का अभिषेक कर बेलपत्र अर्पण किए।

कथा व्यास मोहित अवस्थी ने कथा के अंतिम दिवस पर शिव के समान कोई दाता नहीं का पाठ पढ़ाया । भगवान भोले नाथ सदा भक्तों का साथ देने वाले है । महाआरती के साथ सवा लाख बेलपत्र अर्पण महोत्सव और शिव महापुराण कथा का समापन हुआ। भोलेनाथ की फूलों की आकर्षक झांकी सजाकर संत महंतों ने महाआरती की । भोलेनाथ को दाल बाटी चूरमे का भोग लगाया । भक्तों ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here