पर्यावरण-गौरक्षा के लिए संतो व श्रीमद् भागवत आचार्यों का सम्मेलन दस जून को

0
393
Conference of saints and Shrimad Bhagwat Acharyas for environment and cow protection on June 10
Conference of saints and Shrimad Bhagwat Acharyas for environment and cow protection on June 10

जयपुर। ठिकाना गोविंद देवजी मंदिर में पर्यावरण-गौरक्षा के लिए संतो व श्रीमद्भागवत आचार्य विद्वानों का सम्मेलन दस जून को संस्कृत शिक्षा-पंचायती राज्य मंत्री मदन दिलावर के संरक्षण में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस श्रीमद् भागवताचार्य सम्मेलन में श्रीमद्भागवत एवं शिव महापुराण,नानी बाई का मायरा आदि अनेक कथा वाचकों व प्रवचन कर्ताओं का शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी, त्रिवेणी धाम के संत राम रिछपाल दास महाराज व संतों द्वारा सम्मान किया जाएगा। इस सम्मेलन में श्रीमद् भागवत का मूल पाठ करने वाले आचार्य भी शामिल हो सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here