आगामी विधानसभा उप चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस ने किया चार सदस्यीय समिति का गठन

0
237

जयपुर। राजस्थान में सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र के लिये होने वाले आगामी विधानसभा उप चुनाव की तैयारी के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान में सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के लिये होने वाले आगामी विधानसभा उप चुनाव की तैयारी के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। चार सदस्यीय समिति में विधायक अर्जुन सिंह बामनिया, उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, उदयपुर से रहे लोकसभा प्रत्याशी ताराचंद मीणा एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा को शामिल किया गया है।

इस समिति द्वारा ब्लॉक,मण्डल तथा बूथ कांग्रेस कमेटियों की बैठक ली जाकर क्षेत्र के जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया जायेगा। जमीनी स्तर पर संगठन का मतदाताओं से संवाद एवं जुड़ाव के लिए कार्य योजना बनाकर विधानसभा उप चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए रूपरेखा तैयार की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here