
जयपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे भ्रामक प्रचार पर तीखी प्रतिक्रिया दी। राठौड़ ने कहा कि विरोधी दल के प्रत्याशी न तो किसी नीति पर बात कर रहे हैं, न ही जनता के समक्ष कोई ठोस एजेंडा प्रस्तुत कर रहे हैं। बार-बार एक ही विषय ‘पर्ची’ को दोहराना, उनकी विचारहीन राजनीति को दर्शाता है। यह समय है कि जनता को स्वस्थ और विकासोन्मुख राजनीतिक संवाद मिले, न कि झूठे आरोपों और निजी टिप्पणियों का मंच।
कांग्रेस सरकार के ही तत्कालीन मंत्री ने ही कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और ये अब उसी उम्मीदवार के गुणगान कर रहे है। कांग्रेस नेता गहलोत, डोटासरा, जूली और पायलट अपना एजेंडा पेश करने की बजाय भाजपा सरकार के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाकर जनता को भ्रमित कर रहे है। कांग्रेस नेताओं ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा की, जातिगत राजनीति को बढ़ावा दिया और अब भाजपा को कोसने में लगे हुए है। कांग्रेस के पास नीतिगत सोच नहीं है। राजनीति व्यक्तिगत आरोपों का माध्यम नहीं, जनसेवा का माध्यम होनी चाहिए। मैं जनता से अपील करता हूँ कि वे कार्यों के आधार पर निर्णय लें, अफवाहों या व्यक्तिगत हमलों के आधार पर नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि एक ओर भजनलाल सरकार है जिसने सत्ता में आते ही पानी की वर्षों से लंबित ईआरसीपी परियोजना पर काम किया और वहीं दूसरी ओर गहलोत सरकार, जिसने केंद्र द्वारा बार बार आग्रह करने के बावजूद ईआरसीपी पर पांच साल तक कुंडली मार कर बैठे रहे। भाजपा सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम किया,अपराध को कम करने की दिशा में काम किया। भाजपा सरकार अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर सलाखों तक पहुंचा रही है। जबकि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री के सामने शिक्षा मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, मुख्यमंत्री अपने ही उपमुख्यमंत्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे और कांग्रेस के मंत्री एक दूसरे पर टीका टिप्पणी कर रहे थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अंता विधानसभा उपचुनाव में हम जनसेवक मैदान में उतारेंगे, जो जनता की सेवा सेवक बनकर करेगा, भाजपा का प्रत्याशी जनता की अपेक्षा को पूर्ण करने वाला और जन भावनाओं के अनुरूप होगा। भाजपा आम जनता की सोच के अनुरूप प्रत्याशी मैदान में उतारेगी और अंता की जनता का भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण आशीर्वाद मिलेगा। राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा स्वयं—भू उम्मीदवार घोषित करना बताया। उन्होंने कहा कि प्रमोद जैन भाया को पार्टी, लोकतंत्र में विश्वास नहीं था, वे जब से चुनाव हारे, तब से घात लगाकर बैठे थे कि कैसे जीतने वाले प्रत्याशी को हटाया जाए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सांसद हनुमान बेनीवाल के अनर्गल बयान को घटिया मानसिकता का बताते हुए कहा कि हनुमान बेनीवाल की संवेदना मर चुकी है। मेरी पत्नी को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या के चलते हेलीकॉप्टर द्वारा तत्काल जयपुर के अस्पताल लाया गया था, जिसका समस्त व्यय मेरी पत्नी की ही फैक्ट्री से हुआ है। यह आरोप कि इसका भुगतान सरकारी स्रोतों से किया गया, सरासर झूठा और बेबुनियाद है।
हम अपनी मेहनत, ईमानदारी और आत्मनिर्भरता के बल पर राजनीति करते हैं, न कि दूसरों के संसाधनों के सहारे। जिन लोगों ने कभी बिजली का बिल जमा नहीं करवाया,घर खाली नहीं किया, वही आज हमें ईमानदारी का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि एक ओर अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा है जिनकी मैं प्रशंसा करूंगा, इन्होंने विपक्ष में होने के बावजूद मेरी पत्नी की कुशलक्षेम पूछी। वहीं दूसरी ओर बेनीवाल है जो इतनी घटिया मानसिकता के साथ अनर्गल आरोप लगा रहे है।