लाठीचार्ज में घायल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की एसएमएस अस्पताल पहुंच कांग्रेसी नेताओं ने पूछी कुशलक्षेम

0
136

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज और गाड़ियों में तोड़फोड़ के मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भजनलाल सरकार पर हमलावर है। वहीं लाठीचार्ज में घायल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की एसएमएस अस्पताल पहुंच कांग्रेसी नेताओं ने कुशलक्षेम पूछी।

पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा, राजस्थान प्रभारी रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अस्पताल पहुंचे और घायल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और विरोध में शामिल कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की। सभी ने आरोप लगाया है कि शिक्षा के मंदिर राजस्थान विश्वविद्यालय को आरएसएस द्वारा राजनीतिक अखाड़ा बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण विरोध कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया, जिसमें कई गंभीर रूप से घायल हुए।

वहीं विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर सरकार की आलोचना की है। अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर और विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मंगलवार राजस्थान विश्वविद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और पुलिस द्वारा की गई हिंसा में विश्वविद्यालय प्रशासन की गलती है। आखिर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में संघ को शस्त्र पूजन कार्यक्रम की अनुमति क्यों दी? विश्वविद्यालय प्रशासन और वाइस चांसलर आरएसएस के दबाव में काम कर रहे हैं।

इस घटना के बाद एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। विश्वविद्यालय से आए वीडियो में पुलिसकर्मी स्वयं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नर से बात कर इस अनुचित कार्रवाई पर नाराजगी प्रकट की है एवं जल्द से जल्द उन्हें रिहा करने की कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here