पंचायती राज सशक्तिकरण सम्मेलन में जुटेंगे कांग्रेसी नेता

0
134

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन एवं प्रधान संघ के संयुक्त तत्वावधान में पंचायती राज सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन 28 जनवरी बुधवार को दोपहर 12 बजे जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

इस सम्मेलन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि इस सम्मेलन में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पदाधिकारी, पंचायत राज संस्थाओं से जुड़े जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

सम्मेलन में पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने, उनके अधिकारों और भूमिका पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन पंचायत स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here