वोट चोरी के खिलाफ लोकतंत्र को बचाने के लिए 13 अगस्त को कांग्रेस करेंगी विरोध-प्रदर्शन

0
33

जयपुर। देशभर में हो रही वोट चोरी के खिलाफ लोकतंत्र को बचाने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस 13 अगस्त (बुधवार) की सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर से शहीद स्मारक गर्वमेंट हॉस्टल एमआई रोड़ जयपुर तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इस पैदल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी सहित कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा देश में हो रही वोट चोरी का खुलासा करने के पश्चात चुनाव आयोग द्वारा विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब नहीं दिए जा रहे तथा केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा इस मुद्दे को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

जिसके विरोध में पूरे देशभर में इंडिया गठबंधन द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है।13 अगस्त (बुधवार) की सुबह दस बजे लोकतंत्र, संविधान और एक व्यक्ति-एक वोट के अधिकार की रक्षा के लिए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इन्दिरा गांधी भवन स्टेशन रोड़, जयपुर से शहीद स्मारक, गर्वमेंट हॉस्टल, जयपुर तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here