राहुल गांधी के विरूद्ध भाजपा व सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा अमर्यादित टिप्पणी पर कांग्रेस गुरुवार को करेगी विरोध-प्रदर्शन

0
270

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी व सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा अमर्यादित टिप्पणी किए जाने की निंदा की है और भाजपा नेताओं द्वारा की गई अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणियाँ के विरोध में डोटासरा के नेतृत्व में गुरुवार को जयपुर स्थित शहीद स्मारक गवर्नमेंट हॉस्टल के पास जयपुर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। धरने में कांग्रेस सांसद व प्रत्याशी, विधायक व प्रत्याशी, पदाधिकारी, नगर निकाय एवं पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here