कांग्रेस कार्यकर्ता 19 फरवरी को करेंगे आयकर कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन

0
224

जयपुर। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लोकसभा चुनावों के ठीक पहले अलोकतांत्रिक कदम उठाते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा युवा कांग्रेस के बैंक खातों जिनमें वह खाते भी शामिल हैं जिसमें हाल ही में क्राउडफंडिंग के द्वारा आमजन से सहायता राशि प्राप्त की गई है, को फ्रीज करने का कार्य किया गया है। भाजपा के इस लोकतंत्र विरोधी रवैये एवं संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसरण में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को 19 फरवरी  को प्रातः 11 बजे अपने-अपने जिले में स्थित आयकर कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन करने के लिए निर्देशित किया है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा जयपुर के स्टेच्यू सर्किल स्थित आयकर कार्यालय के बाहर होने वाले विरोध-प्रदर्शन में शामिल रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here