जयपुर। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी के नेतृत्व में राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा नगर निकाय एवं पंचायत राज के कार्यकाल खत्म होने के बावजूद चुनाव न कराकर लोकतंत्र की हत्या करने के विरोध में सोमवार की शाम को स्टेचू सर्किल जयपुर पर कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
संगठन महासचिव सीताराम शर्मा नेहरू ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने चुनाव की मांग करने के नारे लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला। भाजपा सरकार मुर्दाबाद, भजनलाल शर्मा होश में आओ होश में आओ, झाबर सिंह खर्रा होश में आओ होश में आओ आदि नारे लगाए। तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज आंदोलन की शुरुआत की गई है और आने वाले समय में जयपुर जिले के सभी विधानसभाओं और ब्लॉक स्तर पर धरने प्रदर्शन करते हुए अति शीघ्र चुनाव कराने की मांग की जाएगी।

चुनाव से सरकार डर क्यों रही है जबकि संविधान में नगर निकाय एवं पंचायत राज के चुनाव 5 साल में कराए जाने अति आवश्यक है। जनता के छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी बड़े अफसर के चक्कर लगाने पड़ेंगे। पार्षद अपनी गली मोहल्ले में जाकर साफ सफाई करवाते हैं रोड लाइट ठीक करवाते हैं लेकिन अब पूरे प्रदेश में जनता के कार्य कौन कराएगा।
कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा में वार्ड अध्यक्ष चारों अग्रिम संगठन सेवादल, महिला कांग्रेस,यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई छात्र संगठन के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।




















