वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान का हुआ आगाज

0
195

जयपुर। वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान का आगाज कर दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीकर में और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अलवर में हस्ताक्षर अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुए तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और जयपुर जिले के प्रभारी रोहित बोहरा तथा शहर अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने अभियान की शुरुआत की।

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का नारा राहुल गांधी ने दिया है। उसे हम ब्लॉक स्तर और गांव-गांव तक लेकर जाएंगे। हम चाहते हैं कि शहरों में भी हर वार्ड और बूथ स्तर पर इस अभियान को चलाया जाए।

उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर तक पूरे एक महीने यह हस्ताक्षर अभियान चलेगा। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आमजन के भी हस्ताक्षर कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के शुरू होने से पहले तैयारी पूरी की जाएगी। बोहरा ने बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कहा कि जो बैठक में नहीं आएगा। उसे तय करना है कि वह अगली बार चुनाव कैसे लड़ेगा?।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here