फर्जी फॉर्म-सात से पूर्व पार्षद का नाम हटाने की साजिश: कराया मामला दर्ज

0
42
ACB filed case against 22 people including former minister in Jal Jeevan Mission scam
ACB filed case against 22 people including former minister in Jal Jeevan Mission scam

जयपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से नाम हटाने की कथित साजिश का मामला सामने आया है। वार्ड संख्या 89 से पूर्व निर्वाचित पार्षद अकबरद्दीन ने लालकोठी थाना (जयपुर पूर्व) में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनके नाम को वोटर लिस्ट से हटाने के लिए फर्जी और कूटरचित फॉर्म संख्या-सात भरकर झूठी घोषणा की गई।

पुलिस के अनुसार अकबरद्दीन का नाम वार्ड 89 के बूथ संख्या 107 (सांगानेरी गेट) की मतदाता सूची में क्रम संख्या 692 पर दर्ज है। उनका ईपीआईसी नंबर एमसीएम 3202645 है। एसआईआर प्रक्रिया के तहत उन्होंने बीएलओ द्वारा दिया गया परिगणना प्रपत्र नियमानुसार भरकर जमा भी करवा दिया था। इसके बावजूद 15 जनवरी को उन्हें जानकारी मिली कि उनके नाम से फॉर्म-सात दाखिल कर दिया गया है।

पूर्व पार्षद का आरोप है कि बीएलओ पुष्पा ने बताया कि अशोक नामक व्यक्ति ने उनके नाम, मकान नंबर और ईपीआईसी विवरण के साथ फॉर्म-सात जमा कराया, जिसमें यह झूठी घोषणा की गई कि वे इस पते से स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं। जबकि वे जन्म से उसी पते पर अपने परिवार सहित निवास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मकान उनके पिता ने करीब 50 वर्ष पहले खरीदा था और लंबे समय तक वहीं से पार्षद कार्यालय संचालित होता रहा।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि फॉर्म-सात भरने वाला अशोक, भाजपा बीएलए सुनील का भाई है और दोनों ने मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचा। आरोप है कि बूथ संख्या 107 पर इस तरह के कई फर्जी फॉर्म जमा कराए गए। पूर्व पार्षद ने इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और भारतीय न्याय संहिता के तहत गंभीर अपराध बताते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here