बाथरूम में फिसलकर गिरने से घायल कांस्टेबल की मौत

0
143

जयपुर। सोड़ाला थाने में तैनात एक कांस्टेबल की बाथरुम में फिसलकर गिरने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने पार्थिक शव को पुष्प चढ़ाकर श्रंदाजलि दी। दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद कांस्टेबल के शव को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार कांस्टेबल 35 वर्षीय उदाराम पुत्र भीखाराम निवासी अखदेड़ा बायतू बालोतरा बाड़मेर सोडाला थाने में 2020 से तैनात था और वह थाने में ही बने क्वार्टरों में रहता था। बीस अगस्त की सुबह वह नहाने जाने के दौरान बाथरूम में फिसल कर घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जहां पर उसकी बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत के बाद थाने के हर शख्स की आँखे नम थी। मौत के बाद कांस्टेबल के शव को थाने पर लाया गया और यहां पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान पुलिस अधिकारी, थानाधिकारी सहित अन्य पूरा स्टाप मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here