कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: शारीरिक दक्षता व माप तौल परीक्षा 8 दिसंबर से 11 दिसम्बर तक

0
28
Rajasthan Police
Rajasthan Police

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 में कांस्टेबल के कुल 704 (कांस्टेबल सामान्य के 674,चालक के 30 ) पदों के लिए शारीरिक दक्षता व शारीरिक मापतौल परीक्षा 8 दिसंबर से 11 दिसम्बर तक प्रातः 6 बजे से श्री प्रताप यादव चित्रकूट स्टेडियम वैशाली नगर जयपुर में आयोजित की जावेगी।

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) राजेश कुमार कॉवत ने बताया कि इस शारीरिक दक्षता एवं माप तौल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र अभ्यर्थियों के ई-प्रवेश पत्र राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना ई-प्रवेश पत्र उक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता एवं माप तौल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र एवं विज्ञप्ति के अनुसार मूल दस्तावेज में मय प्रमाणित छायाप्रति,वैध फोटो पहचान पत्र, दो फोटो तथा राजकीय चिकित्सा के द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र मय प्रवेश पत्र की प्रति सहित प्रवेश पत्र में अंकित निर्धारित तिथि को श्री प्रताप यादव, चित्रकूट स्टेडियम, वैशाली नगर,जयपुर में शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मापतौल के लिए उपस्थित हो।

उन्होंने बताया कि शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा में उपस्थित होने संबंधित प्रवेश पत्र एवं अन्य जानकारी राजस्थान पुलिस की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है तथा विस्तृत विवरण प्रवेश पत्र पर अंकित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here