जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में सब्जी खरीदने गए कांस्टेबल का किसी ने मोबाइल पार कर लिया और फिर उसके खाते से ऑनलाइन 1.21 लाख रुपए पार लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार राधा बिहार पीथावास निवासी कांस्टेबल गोपाल लाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात है। वह 4 जून की शाम सब्जी लेने बाजार गया था। वहां पर किसी ने उसका मोबाइल पार कर लिया।
इसके बाद उसके मोबाइल से किसी ने ऑनलाइन खाते से किसी दूसरे खाते में रुपए ट्रांसफर कर लिए गए। उसके खाते से कई बार में 1.21 लाख निकाले गए है। पीड़ित ने मोबाइल चोरी का मामला दर्ज करवाने के बाद दूसरी सिम चालू करवाई तो उसे खाते से रुपए निकाले जाने का पता चला। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक का मोबाइल चोरी कर खाते से निकाले एक लाख
वहीं इसके अलावा करधनी थाना इलाके में सब्जी खरीदने गए युवक का मोबाइल चोरी कर खाते से करीब एक लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस के अनुसार कुमावत कॉलोनी खातीपुरा रोड निवासी सुशी लाल कुमावत ने मामला दर्ज करवाया कि वह नांगल जैसा बोहरा सब्जी लेने गया था वहां पर किसी ने उसका मोबाइल पार कर लिया।
इसके बाद उसके खाते से 20000 और 1500 तो वहीं उसकी पत्नी के खाते से ऑनलाइन 50000 और 30000 रुपए निकाल लिए गए। खाते से रुपए निकाले जाने की जानकारी उसे बैंक जाने पर लगी। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।