हिंगोनिया गौशाला में सीएसआर के तहत टीन शेड का निर्माण

0
56
Construction of tin sheds at Hingonia Gaushala under CSR initiative.
Construction of tin sheds at Hingonia Gaushala under CSR initiative.

जयपुर। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) गतिविधियों के अंतर्गत हिंगोनिया गौशाला में टीन शेड का निर्माण कराया गया। इस नव निर्मित टीन शेड का उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक अंचल कार्यालय जयपुर के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख राजेश भौमिक, मंडल कार्यालय जयपुर-अजमेर के मंडल प्रमुख धर्मेंद्र कुमार तथा उप मंडल प्रमुख अनिल कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अंचल प्रमुख राजेश भौमिक ने कहा कि गौ सेवा परम धर्म है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए पंजाब नेशनल बैंक ने लगभग 10 लाख रुपये की लागत से टीन शेड का निर्माण कर गौ सेवा की दिशा में एक छोटी किंतु सार्थक पहल की है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में भी बैंक इसी प्रकार सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से समाज सेवा और गौ सेवा के अपने दायित्वों का निर्वहन करता रहेगा।

कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. राधेश्याम मीणा, हिंगोनिया गौशाला प्रमुख प्रेमानंद निताई दास, गौशाला के सीएसआर प्रभारी मुकुल पारीक, पंजाब नेशनल बैंक जगतपुरा शाखा के शाखा प्रमुख भरत लाल मीणा, फाल्यावास शाखा के शाखा प्रमुख नरेंद्र शर्मा, मंडल कार्यालय जयपुर-अजमेर से राजभाषा प्रबंधक डॉ. ममता मीना तथा कार्यालय सहायक संजय शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here