जयपुर। एंट्री गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने चाकसू थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए हाईवे पर नाकाबंदी में डेढ करोड़ रुपए कीमत का डोडा-पोस्त से भरे कंटेनर को पकड़ा गया है। एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ को सूचना मिली कि एक ट्रक कंटेनर में बड़ी मात्रा में डोडा-पोस्त भरकर जयपुर लाया जा रहा है। इस पर एजीटीएफ टीम ने चाकसू थाना पुलिस की मदद से हाईवे पर नाकाबंदी लगवाई।
नाकाबंदी के दौरान बताए संदिग्ध कंटेनर को रोका गया। कंटेनर की तलाशी में डोडा-पोस्त भरा मिला। पुलिस की मदद से डोडा-पोस्त से भरा कंटेनर जब्त किया गया। कंटेनर में करीब एक हजार किलो डोडा-पोस्त भरा मिला है। पकड़े गए डोडा-पोस्त की मार्केट में करीब डेढ करोड़ करोड़ रुपए कीमत आंकी गई है। पकड़ा गया डोडा-पोस्त कहा से कहा सप्लाई होने जा रहा था। इसकी तस्दीक की जा रही है।
फर्जी कागजात बनाकर करोड़ों के भूखंडों पर कब्जा करने वाले भू माफिया गिरोह का पर्दाफाश
मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी कागजात बनाकर करोड़ों के भूखंडों पर कब्जा करने वाले भू माफिया गिरोह को पकड़ा है और शातिर हिस्ट्रीशीटर श्याम सिंह और राजेश तंवर गिरफ्तार किया है। आरोपित गुर्जर की थड़ी स्थित चंपानगर कॉलोनी में करोड़ों के भूखंड पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू किया था। जहां आरोपियों ने सोसाइटी से मिलीभगत करते हुए भूखंड के फर्जी डॉक्यूमेंट बना लिए थे। पुलिस जानकारी में सामने आया कि परिवादी नारायण संगतानी ने 1998 में इकरारनामा के जरिए प्लाट क्रय किया था।
प्लॉट को संभालने के दौरान श्याम सिंह और राजेश तंवर का कब्जा मिला। विरोध करने पर आरोपियों ने परिवादी को मौके से भगाया। पुलिस जांच में सामने आया कि प्लॉट की मूल आवंटी पुष्पा देवी की मौत के 3 वर्ष बाद आरोपी राजेश तंवर ने इस फर्जीवाड़े के खेल को रचा और फर्जी इकरारनामा तैयार कर क्रेता बनकर प्लॉट की रजिस्ट्री करवा ली थी। आरोपी श्याम सिंह के खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड में डेढ़ दर्जन से ज्यादा धोखाधड़ी समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज है। साथ ही आरोपी श्याम सिंह मुरलीपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
नकली सिगरेट की सप्लाई करने वाले दो सप्लायर गिरफ्तार
मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली सिगरेट की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। मानसरोवर एसएचओ लखन सिंह खटाना ने बताया कि नकली सिगरेट की सप्लाई करने वाले गिरोह के सदस्य मनोज और दीपक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से गोल्ड फ्लैक ब्रांड के 5000 नकली सिगरेट के पैकेट जब्त किए है। आरोपित इनोवा गाड़ी से दुकानों पर सप्लाई कर रहे थे सप्लाई। इस संबंध में आईटीसी कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी।
नामचीन होटलों में डिनर के नाम पर बुलाकर ठगी करने वाला शातिर ठग सुशील कुमार शर्मा गिरफ्तार
जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामचीन होटलों में डिनर के नाम पर बुलाकर ठगी करने वाले एक शातिर ठग सुशील कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित भोले भाले लोगों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय टूर पैकेज के नाम पर ठगी करता था। जो पिछले एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















