बाल विवाह की रोकथाम के लिए कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित

0
430

जयपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। 31 दिसंबर तक अबूझ सावे पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला कलेक्ट्रेट स्थित कमरा नंबर 04 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अमित शर्मा को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। आमजन नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0141-5165265, 0141-2204475 एवं 0141-2204476 तथा प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष अमित शर्मा के मोबाइल नंबर 7976026817 बाल विवाह से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि शिकायत अधिकारी नियंत्रण कक्ष पर बाल विवाह के संबंध में प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों को दर्ज करते हुए शिकायत के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट, उप अधीक्षक पुलिस, तहसीलदार एवं थानाधिकारी को अवगत करवाना सुनिश्चित करेंगे। एवं आगामी 06 घंटे की अवधि में की गई कार्यवाही की जानकारी पुनः रजिस्टर में इंद्राज करना सुनिश्चित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here