किराए को लेकर विवादः ऑटो चालक ने बीयर की बोतल से यात्री का सिर फोड़ा

0
167

जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में किराए को लेकर विवाद के बाद ऑटो चालक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर यात्री से मारपीट की और बीयर की बोतल से उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस के अनुसार महवा निवासी बलराम ने मामला दर्ज करवाया कि उसने एक ऑटो चालक से किराया पूछा तो उसने 20 रुपए बताए। इस पर वह ऑटो में बैठकर सीबीआई फाटक आ गया। उतरने के बाद ऑटो चालक ने उससे 150 रुपए मांगे तो उसने कहा कि आपने बीस रुपए मांगे थे मैं तो उतने ही रुपए दूंगा।

विवाद होने पर उसने लास्ट 50 देना तय कर लिया। इसी दौरान ऑटो चालक ने तीन साथी और आ गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी । ऑटो चालक ने बीयर की बोतल से उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद चालक अपने साथियों के साथ वहां से भाग निकला। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here