अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ चला अभियान: चालीस से ज्यादा दुकानों पर निगम ने की कार्रवाई

0
357

जयपुर। राजस्थान में भाजपा सरकार के गठन के साथ ही जयपुर में नगर निगम प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ गया है। जहां रविवार को जयपुर ग्रेटर नगर निगम की पशु प्रबंधन समिति की ओर से जयपुर शहर में अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत जयपुर के झोटवाड़ा,सांगानेर और विद्याधर नगर इलाके से अवैध मीट की चालीस से ज्यादा दुकानों पर कार्रवाई की गई।

साथ ही निगम टीम ने एक बूचड़खाने और एक दुकान को सीज करने के साथ ही 350 किलो अवैध मीट को जब्त कर फिनाइल से नष्ट किया गया। वहीं 15 बकरे और 5 पेटी मछलियां भी जब्त की गईं। इनके खिलाफ निगम अब थाने में मामला दर्ज करवाएगा।

नगर निगम की पशु प्रबंधन समिति के उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने बताया कि महापौर सौम्या गुर्जर के निर्देश पर रविवार को ग्रेटर निगम क्षेत्र में औचक कार्रवाई की गई। इस दौरान चालीस से ज्यादा दुकानों की जांच की गई। जहां नियमों के विपरीत मीट काटने के साथ ही बेचने के रखा गया था।

निगम की टीम ने अवैध बूचड़खाने को सीज किया है, जबकि लाइसेंस होने के बावजूद नियमों की अवहेलना कर मीट बेचने वाले दुकानदारों के चालान काटे गए हैं। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ताकि शहर में अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों पर अंकुश लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here